Home छत्तीसगढ़ 30 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का होगा समापन, पीएम मोदी होंगे शामिल

30 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का होगा समापन, पीएम मोदी होंगे शामिल

12
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसका अब समापन होने वाला हैं। जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का समापन होगा।

इस समापन समारोह में पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं। पूर्व सीए रमन सिंह ने ट्वीट के माध्यम प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को समापन समारोह का आमंत्रित किया है।
दिनांक 30 सितंबर, शनिवार को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिलासपुर के साइंस कॉलेज प्रांगण पहुंचकर छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को संबोधित करेंगे..इसके साथ ही मोदी जी भाजपा की #परिवर्तन_यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे, आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।