Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, मारपीट का वीडियो बनाकर किया था...

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस, मारपीट का वीडियो बनाकर किया था वायरल

11
0

रायपुर:  राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन अपराधी चाकूबाजी, लूटपाट जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच राजधानी पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक को बांधकर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने कुछ दिन पहले मारपीट का वीडियो बनाया था और वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया जिसके बाद आज उनका जुलूस भी निकाला।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नारायण यादव उर्फ टीपू हिस्ट्रीशीटर है। वहीं ईश्वर साहू और दिनेश विश्वकर्मा मारपीट का आरोपी है। बताया जा रहा है कि आरोपी नारायण यादव उर्फ टीपू पहले गिरफ्तार हुआ, जिसके बाद आज ईश्वर साहू और दिनेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।