Home छत्तीसगढ़ भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ़ के द्वारा “संविधान बचाओ,” नारी सशक्त बनाओ...

भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ़ के द्वारा “संविधान बचाओ,” नारी सशक्त बनाओ अभियान!” गांव गांव में चलाया जा रहा है

16
0

जैजैपुर  : भीम_आर्मी_युवती_महिलाछत्तीसगढ़ का आज दिनांक_29_9_23दिन_शुक्रवार को भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ़ संचालक पितांबर बंजारे मार्गदर्शन अनुसार क्रांतिकारी ऊर्जावान साथी सुनील वर्मा,माधव वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत घिवरा में बैठक बुलाई गई जिसमें भीम आर्मी युवती महिला छत्तीसगढ़ संचालक पितांबर बंजारे जी ने सम्बोधित करते हुए संविधान बचाओ नारी शक्ति सशक्त बनाओ अभियानके तहत संतों,गुरुओ महापुरुषों वा वीरांगनाओं के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए और अन्याय, अत्याचार, जुल्म के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए एवं भारत का संविधान की रक्षा – सुरक्षा के लिए संगठित होकर संविधान के सम्मान में बुलंद आवाज़ बनाने की जरूरत है और हमें जो सामाजिक बुराई है जो नारी समाज के सम्मान के विरुद्ध है उसको खत्म करने की आवश्कता है तभी हम सामाजिक परिवर्तन ला सकते है

जिसके लिए नारी शक्ति और युवा शक्ति को जागृत किया गया जिसमे भीम आर्मी युवती महिला शक्ति जिला अध्यक्ष कुमारी पुष्पा खूंटे ने “संविधान बचाओ अभियान” को लेकर नारी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संविधान को बचना है तो हमें एक साथ मिलकर मिशन को आगे बढ़ने की जरूरत है नारी समाज को सशक्त बनाना है तो हमें सब से पहले शिक्षा की प्रचार प्रसार करना होगा जिसे हम सब शिक्षित होकर के समाज को संगठित बनाकर अपने हक अधिकार मान सम्मान के लिए लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ सकेंगे नारी शक्ति की स्रोत होती हैं जो समाज को सशक्त बनाती है क्रांतिकारी साथी आकाश निराला,नारीशक्ति गुगली मनहर,सुखवारा, संतोषी वर्मा , सरस्वती बहरता, राधेश्याम,रामनाथ,सुखी, दुजे, धरम, रथराम,गजानंद, मनीराम, सागर,राजकुमार,अमृत, अरविंद ,भरत,विजय,राजा,अरविंद, सुनील,दीपक,संदीप,राकेश,(सरपंच)दुलौरिनभाई भारद्वाज,सुकृता,कविता,सावित्री,पार्वती,जानकी,अगसबाई, जया,कौसिलिया,जलबाई,सोनाबाई, अनुसुइया,मंगलीबाई,फोटोबाई, सकुंतला, शीतल,सुमन,संगीता,अंजू,रोशनी,रुक्मणि,भुस्कीबाई,दरस बाई ग्राम पंचायत घिवरा के समस्त नारी सक्ति बड़े बुजुर्ग नौ युवा साथी सम्मिलित हुए।