Home खेल स्क्वैश में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में पाकिस्तान को चटाई...

स्क्वैश में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में पाकिस्तान को चटाई धूल

10
0

भारत की स्क्वैश टीम के लिए फाइनल मैच की शुरुआत का पहला मुकाबला हार के साथ शुरू हुआ. महेश मनगांवर को नासिर इकबाल के खिलाफ सेट में हार मिली. इसके बाद दूसरे मैच में भारत की तरफ से स्टार स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को बराबरी पर ला दिया. वहीं तीसरे मैच में अभय सिंह की जीत के साथ गोल्ड मेडल को स्क्वैश टीम अपने नाम करने में कामयाब हुई.

भारतीय पुरुष टीम ने स्क्वैश में कमाल कर दिया है. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. 2014 के बाद पहली बार भारत ने स्क्वैश में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.