Home छत्तीसगढ़ छत से गिरकर युवक की मौत, घर में छाया मातम

छत से गिरकर युवक की मौत, घर में छाया मातम

14
0

रायपुर : राजधानी में एक नशेडी युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। बताया जाता है कि शक्तिनगर निवासी मृतक का नाम चंद्रमणि नाग जिसका छोटा भाई धुमाल में काम करता है जिसने अपने भाई द्वारा किए गए विवाद पर बात करने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही चंद्रमणि नाग अपने घर की छत के सीढ़ियों से गिरा और आज सुबह डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना कल रात 9 बजे की है।

लिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि युवक नशे का आदि था, नशे में अपने परिजनों से मारपीट करता है। पड़ोसियों ने बताया कि युवक के मुँह और कान से खून निकला रहा था। जिससे मौत को संदिग्ध बता रहे है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। वहीँ इस घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है।