Home देश मोदी सरकार में भर रहा सरकारी खजाना, सितंबर में हुई बम्पर GST...

मोदी सरकार में भर रहा सरकारी खजाना, सितंबर में हुई बम्पर GST की वसूली, टूटे कई रिकॉर्ड

11
0

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को बताया है कि सरकार का वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में साल-दर-साल के हिसाब से 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह लगातार सातवां महीना है जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।

वेबसाइट गुड रिटर्न्स की खबर के मुताबिक़ जीएसटी का यह 1.63 लाख करोड़ रुपये का सितंबर में कलेक्शन पिछले माह यानी अगस्त के मुकाबले 2.3 प्रतिशत अधिक है। 2023-24 के बजट के अनुसार, केंद्र को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़ेगा। नवीनतम जीएसटी डेटा के अनुसार 2023-24 में औसत मासिक संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अगर जीएसटी का इसी तरह बढ़ता रहा तो उम्मीद है कि मोदी सरकार को बजट अनुमान से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन मिल सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में मासिक जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है। 2017-18 में प्रति माह औसतन 1 लाख करोड़ रुपये से कम का जीएसटी कलेक्शन हो रहा था। इसके बाद पहला वर्ष – महामारी से प्रभावित रहा, लेकिन 2020-21 के बाद संग्रह तेजी से बढ़कर 2022-23 में औसतन 1.51 लाख करोड़ रुपये हो गया।

चालू वित्तीय वर्ष में हर माह का जीएसटी कलेक्शन

  • सितंबर 2023: 1.63 लाख करोड़ रुपये
  • अगस्त 2023: 1.59 लाख करोड़ रुपये
  • जुलाई 2023: 1.65 लाख करोड़ रुपये
  • जून 2023: 1.61 लाख करोड़ रुपये
  • मई 2023: 1.57 लाख करोड़ रुपये
  • अप्रैल 2023: 1.87 लाख करोड़ रुपये