Home छत्तीसगढ़ नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से की हुज्जतबाजी, मारपीट...

नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से की हुज्जतबाजी, मारपीट कर कपड़े भी फाड़े, वीडियो वायरल

10
0

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में ऑन ड्यूटी आरक्षक से की हुज्जतबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से गाली गलौच कर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, डीजे बजाने से मना करने पर नशे में धुत युवक आरक्षक से उलझे पड़े।

यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है, जहां विर्सजन के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। युवकों के हंगामा और आरक्षक से हुज्जतबाजी का विडियो भी सामने आया है। फिलहाल आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।