जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07/07/23 को प्रार्थी कुसुम कुमार बंजारे पिता दयाराम बंजारे उम्र 39 वर्ष निवासी कटौद ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज की, अपनी पत्नी के साथ कटौद बाजार मोटर सायकल क्रमाक CG-11-BD-7992 से गया था, शाम करीबन 05/30 हाट बाजार करके वापस आने के लिए अपने मोटर सायकल के पास गया तो मोटर सायकल नही था आस पास पता किया कोई पता नही चला कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया हैं की रिर्पोट पर अपराध कायम कर विवेचना किया गया।
दौरान विवेचना सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी युनुस खलखो उम्र 30साल निवासी मानिक प्रकाशपुर मिर्गा डाढ थाना अंबिकापुर जिला अंबिकापुर मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक तलास रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया, आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत दिनांक 01.10.23 को धारा 41(1) क, का नोटिस देकर न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश कुमार सेडे, उप नि रमेश एक्का आरक्षक कुलदीप खुटे अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।