Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घर-घर पहुंचाई जा रही है शराब, जानें...

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घर-घर पहुंचाई जा रही है शराब, जानें नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा क्यों कहा

10
0

रायपुर  : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रही है, वैसे वैसे सभी राजनीतिक खलियारों में खलबली मची हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव की तारीख को इंतजार कर रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में पक्ष विपक्ष का अरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार पर पलटवार किया है।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है, नकली शराब का कारोबार बढ़ गया है। जगह जगह शराब की प्रीमियम दुकान खुल गई है, नकली होलो ग्राम लगाकर शराब बेची जा रही है। CM पर तंज कसते हुए कहा कि सुपा बोले तो बोले छलनी तो कम से कम मत बोले।