बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षर कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ सिनेमाघरों में आ गई है। लंबे समय से फैंस इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। लेकिन, फिल्म को लेकर जितने रिस्पॉन्स की उम्मीद थी वैसा पहले दिन देखने को नहीं मिला है। पहले दिन के कलेक्शन से भले ही फिल्म की टीम निराश होगी, लेकिन आने वाले दिनों में कोई भी कमाल हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन रानीगंज ने अपने पहले दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौरतलब है कि इस फिल्म बजट 100 से ज्यादा बताया जा रहा है। बुधवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई। वहीं, रिलीज के दो दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू करने का अक्षय कुमार की फिल्म को बिल्कुल भी फायदा नहीं हुआ है, जिसके कारण मिशन रानीगंज की ओपनिंग में कुछ खास होती दिखाई नहीं दी।
बता दें कि फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार सरदार की भूमिका अदा कर रहे हैं, तो वहीं दोबारा से परिणीति चोपड़ा ने उसके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। इससे पहले केसरी में दोनें साथ नजर आए थे। मिशन रानीगंज एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है, जिन्होंने 3 दशक पहले जमीन के नीचे फंसे 65 माइनर्स की जान बचाई थी और सबसे मुश्किल रेस्क्यू को सफल बना दिया था। इस बहादुरी पर जसवंत सिंह गिल को भारतीय सम्मान से तो नवाजा ही गया साथ ही उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ। इसी बहादुर जाबांज की कहानी फिल्म में दिखाई गई है।