Home खेल क्रिकेट में भी भारत ने जीता गोल्ड, अबतक कुल मेडलों की संख्या...

क्रिकेट में भी भारत ने जीता गोल्ड, अबतक कुल मेडलों की संख्या हुई 102

12
0

 भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीत लिए हैं. यह मुकाम भारत ने इस टूर्नामेंट के 14वें दिन पूरा किया. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया. यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा. वहीं, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज भारत की झोली में अब तक आए हैं. कुछ देर में भारतीय क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच शुरू होने वाला है. यह मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होना है.

अफगानिस्तान और भारत के बीच चल रहे गोल्ड मेडल मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली है. बारिश के चलते मुकाबला रोक दिया गया था. इसके बाद भारत की इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर रैंकिंग के चलते इस गेम में टीम को विजेता घोषित किया गया.