रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तौयारियां तेज कर दी है। एक तरफ जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे है वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रही है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा आरक्षण के विरोध में हैं। कोर्ट का एक आदेश था कि किस आधार पर पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दे रहे हो। हमने केवल पिछड़े वर्ग और EWS का हेडकाउंट कराया गया था जिसमें पाया गया कि OBC 43.5% हैं। क्या भाजपा नहीं मानती कि छत्तीसगढ़ में OBC 43% से अधिक है। अगर नहीं मानते तो जनगणना क्यों नहीं करा रहे?