Home देश पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की...

पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात, कहा- मुश्किल घड़ी में हम साथ हैं

12
0

पीएम मोदी ने कहा कि इजराइल के ताजा हालात पर पीएम नेतन्याहू ने मुझे जानकारी दी, इसके लिए आभार प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़े तौर पर और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।’

इससे पहले जब हमास ने इजराइल पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। तब भारत ने इन हमलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि इस कठिन समय में वह इजरायल के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

जंग के बीच गाजा में मानवाधिकार समूहों की हो रही फजीहत

उधर, इजराइल और हमास के बीच युद्ध में पिस रहे आम लोगों की मदद के लिए मानवाधिकार समूह परेशानी का सामना कर रहे हैं। साथ ही उन्हें इस समय सहायता अभियान चलाने के दौरान अपनी सुरक्षा की भी चिंता सता रही है। गाजा की नाकाबंदी बढ़ने से उनके प्रयासों में और भी मुश्किलें पैदा हो गई हैं। गाजा में शासित चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजराइल पर अचानक और भीषण हमले किए, जिसके बाद इजराइल ने गाजा में हवाई हमले किए और गाजा में भोजन, ईंधन और अन्य सामान की आपूर्ति पर रोग लगा दी।

इजराइल हुआ हमलावर, गाजा पट्टी पर बमबारी तेज

इसी बीच इजराइल गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है। इजराइल ने कहा है कि गाजा की संसद और नागरिक मंत्रालय इजरायल का निशाना होंगे। फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ हमला करते हुए सेना ने मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को घोषणा की है कि उनका अब मुख्य टारगेट गाजा की संसद और नागरिक मंत्रालय है। इजराइल की सेना ने बताया है कि उनके हमलों में हमास के लगभग 1500 आतंकवादी मार गिराए गए हैं। इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार बमबारी की जा रही रही है। आतंकी हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इज़राइल द्वारा गाजा पर बमबारी तेज हो गई है।