Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद एक्शन मोड में राजधानी पुलिस,...

प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद एक्शन मोड में राजधानी पुलिस, चौक, चौराहों से मोहल्ले तक निकलेगा फ्लैग मार्च

11
0

छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का ऐलान हो गया है। जिसके साथ ही चुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो गई है। आचार संहिता के बाद प्रशासनिक और पुलिस के अमला अधिकारी सक्रीय हो गए है। शहर में शांतिपूर्ण मतदान और लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत करने ​के लिए पुलिस की टीम ने राजधानी रायपुर में फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च मोहल्ले और चौक, चौराहों से होकर गुजरेगा। एसएसपी, एसडीएम, एडीएम समेत पुलिस के आलाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल हुए है।

आपको बता दें कि देश के किसी भी राज्य में आचार संहिता लगती है तो नई योजना और नई घोषणाएं नहीं हो सकतीं। कोई भूमि पूजन और लोकार्पण भी नहीं हो सकता है। इसके साथ ही सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। दीवारों पर लिखे गए सभी तरह के पार्टी संबंधी नारे व प्रचार सामग्री हटा दी जाती हैं। होर्डिंग, बैनर व पोस्टर भी हटा दिए जाते हैं। राजनीतिक दलो को रैली, जुलूस या फिर मीटिंग के लिए परमिशन लेनी होती है। मतदान के दिन और इसके 24 घंटे पहले किसी को शराब वितरित न की जा सकती है

यहां बताते चले कि देश में किसी भी चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न करने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम-शर्तें तय की हैं। इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते है। आचार संहिता कानून के द्वारा लगाई जाती है। यह सभी राजनीतिक दलों की सर्वसहमति से लागू व्यवस्था है, जिसका सभी को पालन करना होता है।