रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में ग्राम नरकालो में खेत की मेड़ में बुधवार सुबह एक हाथी का शव मिला है। शव मिलने की सूचना जैसे ही वन्य महकमे के अफरासों तक पहुंची विभाग में हड़कंप मच गया। सभी सदल-बल मौके के लिए रवाना हुए। मृत हाथी का शव तकरीबन 6 से 8 घंटा पुराना है।
बताया जाता है कि सुबह ग्रामीणों ने खेत में जंगली हाथी का शव देखा जिसके बाद वन अमले को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हाथी का शव मिला है वहीं पर से 11 केवी की लाइन गुजरी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी 11 केवी लाइन के तार को छूने से हाथी की मौत हुई है।
गौरतलब है कि पिछले तीन-चार दिनों से इस इलाके में आधा दर्जन हाथियों का दल विचरण कर रहा था। इन्हीं हाथियों में से एक जंगल से भटक कर खेत की ओर आया था और करंट की चपेट में आ गया। फिलहाल वन अमला मामले की जांच में जुटा हुआ है।