Home छत्तीसगढ़ शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

8
0

 

गरियाबंद :  शासकीय कचना धुर्वा महाविद्यालय छुरा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा अमजद जाफरी द्वारा वोट का कितना महत्व होता है, बताते हुए अपने मत का सही मतदान कर सही प्रतिनिधित्व का चयन करने प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य सी.एच. पटेल द्वारा महाविद्यालय के बच्चों को अपने परिवार एवं गांव वालों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

उक्त कार्यक्रम में कयाराम यादव व महाविद्यालय के प्राचार्य सी.एच.पटेल प्राध्यापकगण डा. विनीत कुमार देवांगन, डॉ.सी पी.सिकरवार डी.आर साहू, डी. पी सिंग, सुश्री रागनी ठाकुर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई।