रायपुर : विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिन 85 लोगों को प्रत्याशी बनाया है, उनमें से 8 प्रत्याशियों के आपराधिक प्रकरण की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को दी है।
सोशल मीडिया में दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा के 8 प्रत्याशियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है। सबसे अधिक आपराधिक मामले कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा पर दर्ज हैं। 8 प्रत्याशियों में 2 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। प्रतापपुर से शकुंतला सिंह, सरायपाली से सरला कोसरिया पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कवर्धा प्रत्याशी विजय शर्मा पर 7 आपराधिक मामले, वैशालीनगर सीट से रिकेश सेन पर चेक बाउंस का मामला, कांकेर से आशाराम नेताम, खैरागढ़ से प्रत्याशी विक्रांत सिंह, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा पर एफआईआर दर्ज है।