Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: जारी हो गई कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची,...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: जारी हो गई कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

29
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: प्रदेश कांग्रेस की पहली सूची आज जारी कर दी गई है, जिसमें 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि नवरात्रि के पहले दिन रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। कहा जा रहा था कि पहली सूची में 40 से अधिक नाम जारी हो सकते हैं, लेकिन 30 नामों पर ही मुहर लगी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव राज्य में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को होंगे और रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

छवि