रायपुर:बिरनपुर घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। ये बयान आने के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा पर चुनाव के समय धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ हेट स्पीच मामले को लेकर कांग्रेस ने शिकायत की है। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज शिकायत करवाई है।
दरअसल, कल यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा में बिरनपुर मामले को लेकर बयान दियार था। उन्होंने हत्या के एक मामले को लेकर अपनी चुनाव सभा में सीधे कहा कि “भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया।
जिसके बाद प्रदेश की राजनीतिक गरमा गई है और अब कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग के पास अमित शाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और अमित शाह के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ ही राजनांदगांव से प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।