Home छत्तीसगढ़ CEC की बैठक के बाद इन नामों पर लगी मुहर! TS Singh...

CEC की बैठक के बाद इन नामों पर लगी मुहर! TS Singh Deo ने दूसरी सूची को लेकर दी अहम जानकारी

47
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में चुनाव आगाज हो चुका है, जिसके बाद से राजनीतिक दलों के नेता सक्रिय हो चुके हैं। सभी नेता अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुट चुके हैं। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 85 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया तो कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ 30 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस की दूसरी सूची के लिए कल देर रात तक दिल्ली में CEC की बैठक हुई है, जिसके बाद पार्टी ने 35 नामों पर मुहर लगा दी है।

CEC की बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव ने दिल्ली से लौटने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने कई सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिया है। वहीं, दूसरी सूची जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि आज या कल में ऐलान किया जा सकता है।

Congress Candidate 2nd List 2023

  • भरतपुर सोनहत- गुलाब कमरो
  • मनेन्द्रगढ़- प्रभा पटेल
  • अभनपुर- धनेन्द्र साहू
  • रायपुर दक्षिण- महंत रामसुंदर दास
  • रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय
  • रायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मा
  • रायपुर उत्तर,अजित कुकरेजा
  • कोटा, अटल श्रीवास्तव
  • बिलासपुर- शैलेश पाण्डेय
  • बसना, देवेन्द्र बहादुर
  • राजिम- अमितेश शुक्ल
  • लुण्ड्रा- डॉ. प्रीतम राय
  • दुर्ग शहर- अरुण वोरा
  • बेमेतरा- आशीष छाबड़ा
  • भटगांव- पारसनाथ राजवाड़े
  • खल्लारी, द्वारकाधीश यादव
  • जगदलपुर, राजीव शर्मा