Home छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत, टिकट कटने के बाद निर्दलीय...

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत, टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ये विधायक…

18
0

कांकेर :  प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। बता दें कि कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है। वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे।

उनका कहना है कि कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी है, और पार्टी में गुटबाजी चल रही है।​ जिससे नाराज होकर अनूप नाग ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है। बता दें कि टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है।

वहीं कांग्रेस ने इस बार कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी के रूप में चुना है। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही है। वहीं दिग्गज नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है।