Home छत्तीसगढ़ चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अलग-अलग गाड़ियों से...

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अलग-अलग गाड़ियों से लाखों रुपए किए जब्त

14
0

रायगढ़:आचार संहिता के तहत चल रही चेकिंग के दौरान रायगढ़ जिले की चक्रधरनगर पुलिस ने चार अलग- अलग गाड़ियों से 17 लाख 78 हजार रुपए कैश जब्त किया है। पुलिस ने एक अर्टिगा कार से 9 लाख 50 हजार, पिकप से 1 लाख 80 हजार, बोलेरो से 4 लाख और ईको कार से 2 लाख 46 हजार जब्त किया है। वाहन चालकों ने जांच के दौरान रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त रकम को जब्त किया है।

दरअसल आचार संहिता के मद्देनजर 50,000 रूपये से अधिक कैश के परिवहन करते समय उचित कागजात प्रस्तुत करना जरूरी है। लिहाजा पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत लगातार रकम जब्त की जा रही है।