IND vs BAN, ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है। टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने नाबाद रहते हुए शानदार शतक जड़ा। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
बांग्लादेश ने भारत को जीतने के लिए 257 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 42वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने जारी वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत हासिल की है।