गाजियाबाद जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ कई दिनों से रेप कर रहा था. बच्ची की मां को पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम इलाके में एक नाबालिग बच्ची ने अपने मां को बताया कि उसके पिता के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है. इस सूचना के मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई.
मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि बच्ची का पिता शराब पीकर उसको जबरदस्ती खींचकर ले जा रहा था. इस पर बच्ची चिल्लाई तो मां को पता चला. उसने अपनी मां से चिपक कर रोते हुए बताया कि मेरे पिता मेरे साथ गलत काम करने के लिए ले जा रहे हैं. मुझे बचाओ. नाबालिग ने बताया कि दो दिन पहले भी मेरे पिता ने मेरे साथ गलत काम किया था.