कोरबा में विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान की अधीसूचना जारी होने के साथ ही कोरबा जिले की चारों विधानसभाओं के लिए नामांकन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को कुल 26 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे गये जिसमें कोरबा विधानसभा से दस, कटघोरा से नौ, रामपुर से छह और पाली तानाखार सीट से एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है।
विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए अधीसूचना जारी कर दी गई है। इसी के तहत नामाकंन की प्रक्रिया भी शुरु हो गयी है। पहले दिन जिले के चारों विधानसभा से कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।