Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर किया बड़ा ऐलान, कही ये बात

15
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार दोबारा बनी तो वह किसानों का कर्ज पहले की तरह माफ कर देंगे।

चुनावी घोषणा पत्र में ये वादे हो सकते हैं शामिल
किसानों का कर्ज माफ
500 रुपए में गैस सिलेंडर
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
76 फीसदी आरक्षण
जातिगत जनगणना
20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
धान का मूल्य 3200 रुपए किया जाएगा

बता दें कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। वहीं, सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले ही ये दावा किया है कि इस सीजन से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी।