Home छत्तीसगढ़ बीजापुर सीट से भाजपा-कांग्रेस समेत आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में, दो ने...

बीजापुर सीट से भाजपा-कांग्रेस समेत आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में, दो ने लिया नाम वापस

11
0

बीजापुर : सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन दो लोगों के नाम वापस लेने के बाद बीजापुर में अब भाजपा कांग्रेस सहित आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे।

बीजापुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 89 से अब कुल उम्मीदवारों की संख्या आठ रहे गई है। सोमवार को नामांकन वापसी के दौरान लक्ष्मी नारायण गोटा और नरेंद्र बुरका के नाम वापस लेने के बाद अब बीजापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले आठ उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

चुनावी मैदान में ये उम्मीदवार 

बीजापुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वालों में बहुजन समाज पार्टी से अजय कुड़ियम, भाजपा से महेश गागड़ा, जेसीसीजे से रामधर जुर्री, कांग्रेस से विक्रम मंडावी, हमर राज पार्टी से अशोक तलाण्डी, सीपीआई से लक्ष्मी नारायण पोरतेक, निर्दलीय अर्जुन गोटा और निर्दलीय ज्योति धुर्वा शामिल हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक, नाम वापसी के बाद सभी 8 उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है। आगामी 7 नवंबर 2023 को मतदान और 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना की जाएगी। 5 दिसंबर 2023 को मतगणना प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा।

11 उम्मीदवारों ने भरा था नामांकन
जानकारी के लिए बता दें कि बीजापुर विधानसभा 89 से कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया गया था। जिसमें से एक उम्मीदवार नामांकन विधिमान्य पाया गया था। दो उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद अब कुल 8 उम्मीवार बचे हैं।