Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया व्यापक जनसंपर्क

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने किया व्यापक जनसंपर्क

11
0

रायपुर :  उत्तर विधानसभा के वीरांगना अवंति बाई वार्ड में कुलदीप जुनेजा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया पूरे वार्ड में फटाखो, ढोल एवम पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया वार्डो के रहवासियों से सीधा संवाद कर उनसे चर्चा की नवरात्र के दशमी पर विभिन्न दुर्गा पांडालो में पहुंचकर जुनेजा ने आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही ज्योत ज्वारा एवम दुर्गा विसर्जन में भी शामिल होकर श्रद्धालुओं को बधाई दी जिसमे गायत्री नगर ,शकर नगर,लालचौक ,पाटीदार भवन,पंडरी,लोधी चौक ,गांधी नगर ,तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी,स्टेशन रोड स्थित भंडारे में अपनी सेवा दी साथ इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे,पार्षद अमितेश भारतद्वाज , पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन,ब्लॉक अध्यक्षअरूण जघेंल, संजय सोनी,दीपा बग्गा,गौतम यादव,गोलू भास्कर नायक,रसिक बाघ उपस्थित रहे।