Home छत्तीसगढ़ 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में होगा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतदान,...

50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में होगा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतदान, निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा…

9
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। प्रदेश में प्रथम चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आज उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अपूर्व टोप्पो ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी से मतदान होगा।

प्रदेश के 11,855 मतदान केंद्रों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इस सभी जगहों में प्रॉपर नेटवर्क है। पहले चरण में 2430 पोलिंग स्टेशन में सीधा लाइव वेब कास्टिंग होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से निगरानी की जाएगी। मतदान के दिन के लिए टीम तैनात किया गया है। पिछले बार 30 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी लगाया गया था। इस बार 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि राज्य में टोटल पोलिंग बूथ 24,109 बनाए गए हैं। जहां-जहां सीसीटीवी लगाना है उस पोलिंग स्टेशन का चयन हो चुका है। हमारे सर्विस प्रोवाइडर वहां जाकर नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर जांच कर रहे हैं। तीन दिनों में पूरी रिपोर्ट आ जाएगी। इस कार्य के संपादन के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय टीम तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों में हमारा वेबकैम लगे होंगे। वह सुबह पोलिंग होने से पहले स्टार्ट कर दिया जाएगा। जिसका मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से किया जाएगा। पूरा सेटअप किया जा चुका है।