Home छत्तीसगढ़ दुर्गा महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिवसीय के...

दुर्गा महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिवसीय के कोर्स का आयोजन

7
0

रायपुर  : अपने डेटा की सुरक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए बेसिक कम्प्यूटर के साथ एडवांस Cyber Security and Computer Networking का ज्ञात होना आवश्यक है। आपको Add-on Course और कई सारी टेक्निकल चीजों का ज्ञान होना चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कोर्स कहां और कितने दिनों के लिए आयोजित हो रहा है।

बता दें कि ये एडवांस Add-on Course रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय में कम्प्यूटर विभाग के छात्र छात्राओं के लिए दिनांक 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 त​क दस दिवसीय Add-on Course जिसका विषय ‘Cyber Security and Computer Networking’ का आयोजन किया गया। उक्त कोर्स का औपचारिक उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने किया तथा अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि Cyber Security के नए तकनीक से पैसे एवं डेटा को कैसे सुरक्षित रखा जाए। और इससे होने वाले विभिन्न सुरक्षा का कैसे उपायोग किया जाए।

विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. विभा दुबे ने छात्र छात्राओं से कहा कि उक्त कोर्स से आप अपने भविष्य को संवार सकते हैं। महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग के सभी छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उक्त कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान दिया जिसमें डॉ. विभा दुबे, प्रो. रविंद्र सिंह राजपूत, प्रो. कविता भारती, डॉ. मोनिका पटेल एवं प्राची सहारे तथा श्री समिक भट्टाचार्य शामिल थे।