जयपुर : राजस्थान में हिंदुत्व का चेहरा मानी जाने वाली साध्वी अनादि सरस्वती ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। चुनावी साल में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। साध्वी अनादि सरस्वती ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावाकी मौजूदगी में जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस अपना-अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में साध्वी अनादि सरस्वती ने कल यानी बुधवार को ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को अपना त्याग पत्र सौंपा था। पार्टी का प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए साध्वी ने अपने त्याग पत्र में लिखा था कि वो अपरिहार्य कारणों के चलते इस्तीफा दे रही हैं।
राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि साध्वी ने नाराजगी के चलते पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। ऐसी अटकलें हैं कि अजमेर की साध्वी अनादि सरस्वती जिले की उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन टिकट कटने से नाराज साध्वी ने अब भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस में एंट्री के बाद बीजेपी को कितना नुकसान होगा ये देखना दिलचस्प होगा।