मानपुर-मोहला: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुके हैं, जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। चुनावी साल में जहां एक ओर वादों और दावों की बरसात हो रही है तो दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी लगतार जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी कांकेर दौरे पर आए हैं तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मानपुर मोहला के दौरे पर हैं। लेकिन सीएम सरमा के मानपुर के दौरे के दौरान एक ऐसह घटना घटी है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा सीएम भूपेश बघेल भी मानपुर क्षेत्र के दौरे पर थे। मानपुर प्रवास के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब दोनों दल के नेता आमने-सामने आ गए। लेकिन यहां दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधने के बजाए हाथ मिलाते दिखे। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ कई नेता भी मौजूद रहे। दोनों ने औपचारिकता निभाते हुए एक दूसरे का अभिवादन किया और कुछ हंसी मजाक करते हुए नजर आए।
बता दें कि बीते दिनों कवर्धा में एक सभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने मोहम्मद अकबर को लेकर जमकर निशाना साधा था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग में उनके खिलाफ शिकायत भी की गई थी। वहीं, आज रायपुर पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर सीएम बघेल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। लेकिन इस बयान के कुछ ही देर बार अलग ही नजारा देखने को मिला।