Home छत्तीसगढ़ फूलों से सजा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी”...

फूलों से सजा कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

7
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही समय शेष है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दौरा लगातार जारी है। बता दें कि भाजपा के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पंडरिया के रणवीरपुर में आए हुए हैं। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया है। इसके साथ ही आज भाजपा अपने घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है। जिसके लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर को फूलों से सजाया गया है।

रेड कारपेट से आएंगे अमित शाह

दरअसल, भाजपा आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। जिसके लिए घोषणा पत्र विमोचन कार्यक्रम के लिए भाजपा कार्यालय को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह रेड कारपेट से होते हुए आएंगे। जहां उनके स्वागत के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मांडविया , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साय , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बता दें कि यह घोषणा पत्र “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी” टैग लाइन के साथ जारी होगा और इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जारी किया जाएगा।