गरियाबंद : आज सुबह पुलिस को ग्राम चरौदा में खून से लथपथ एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली थी। साथ ही पास में गंभीर रूप से घायल मृत महिला का पुत्र पड़ा हुवा था। राजिम में सुबह मिली वृद्ध महिला के शव के मामले में फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, मृत महिला का पोता ही उसका हत्यारा निकला है।
बता दें कि घटना की जानकारी के बाद फिंगेश्वर पुलिस ने तत्काल घायल शख्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रायपुर रिफर कर दिया गया, साथ ही वृद्ध महिला की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने पहले ही डंडे से पीटकर हत्या करने की आशंका जतायी थी।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत महिला का पोता के साथ हमेशा पारिवारिक विवाद होते रहता था। घटना के बाद से पोता कहीं दिखाई भी नहीं दे रहा था, फिंगेश्वर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फरार पोता ईगल पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ किया, जिसपर उसने बताया कि उसके पिता शराब पीने के आदी हैं व उसकी दादी के साथ मिलकर हमेशा उसकी माँ के साथ दुर्व्यवहार व लड़ाई झगड़ा किया करते थे।
युवक ने बताया कि कल भी उसकी दादी व उसके पिता उसकी माँ के साथ लड़ाई करने लगे, जिससे वह आक्रोशित होकर अपनी दादी को डंडे से पीटकर व धारदार हँसिया से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही अपने पिता को भी डंडे से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।