Home देश जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह की ट्रेन से कटकर मौत

जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह की ट्रेन से कटकर मौत

11
0

आगरा :  नगर के जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह की रविवार सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वे अपनी बेटी को स्टेशन पर छोड़ने के लिए गए थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया गया है कि अचानक उनका पैर फिसला और वे ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव का क्लीनिक आरबीएस कॉलेज के सामने हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भी उनकी ओपीडी चलती है। बताया गया है  कि आज सुबह वे अपनी बेटी को छोड़ने के लिए राजा की मंड़ी रेलवे स्टेशन गए थे। यहां पर उनका पैर किसी चीज में उलझ गया और वे फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। जब तक वे संभलते तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। लेप्रोस्कोपिक सर्जन का शरीर दो हिस्सों में बट गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएफ ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉक्टर लाखन सिंह गालव का आवास खंदारी क्षेत्र में है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों ही चिकित्सक हैं। डॉक्टर लाखन सिंह गालव ने उदयपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमएस की थी।