Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, प्रदेश सरकार पर...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, प्रदेश सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप

9
0

छत्तीसगढ में सत्ता हासिल करने भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दोनों ही पार्टी के तमाम बड़े नेता और स्टार प्रचारक धुआंधार रैली और जनसभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी धमतरी विधानसभा के ग्राम आमदी पहुंची थी और जनसभा में स्मृति ईरानी में राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार बताई।

लगाए शराब और गोबर घोटाले का आरोप

इस दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के मुखिया का चुनाव संचालन दुबई से चल रहा है और कहा कि महादेव एप से 508 करोड़ रुपये लिए छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार ने इतने घोटले किए हैं। जिनका कोई हिसाब नहीं है। चाहे शराब हो या गोबर और पीएससी जैसे कई घोटले शामिल है। वहीं स्मृति ईरानी ने मंच से भाजपा प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश में कमल खिलाने की अपील मतदाताओं से की।