Home छत्तीसगढ़ गूगल प्ले से भी हटा दिया गया था महादेव सट्टे का App.....

गूगल प्ले से भी हटा दिया गया था महादेव सट्टे का App.. रायपुर पुलिस ने किया था पत्राचार

8
0

रायपुर: महादेव बेटिंग ऐप्प कोई लेकर रायपुर पुलिस ने अहम जानकारी दी है। पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया है कि उन्होंने 2022 में Google से पत्राचार किया था कि playstore से महादेव बुक एप्प को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह एप्लिकेशन हट गया था।

दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर पुलिस ने अपने यहाँ दर्ज प्रकरण में आरोपी बनाया और जून महीने में ही इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर भी रायपुर पुलिस द्वारा जारी करवाया गया है।

महादेव ऐप्प के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की गई है। महादेव ऐप के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने 36 FIRs की हैं। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड कार्यवाही करते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है। 235 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं।