मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। आज मतदान के पहले चरण में मोहला मानपुर विधानसभा के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र 215 मदनवाड़ा में सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। वहीं संवेदनशील क्षेत्र में अपने मत का प्रयोग करने महिलाएं माहका से सितागांव पैदल पहुंच रही हैं।
इस क्षेत्र में पहली बार मतदान करने वाली युवती रजनी बोगा के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी। इसने मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के मदनवाड़ा मतदान केंद्र में अपना पहला वोट डाला। मतदान के बाद उसने बोला कि वोट देने में अच्छा लगा, और वो चाहती हैं कि उनके क्षेत्र में अच्छा से अच्छा से विकास हो।
बता दें कि इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे। मतदान के लिए 10 विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक का समय निश्चित किया गया और 10 ऐसे विधानसभा रहेंगे, जहां 8 बजे से 5 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं।