Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों की चेतावनी के बावजूद महिला सरपंच ने दिखाया साहस

नक्सलियों की चेतावनी के बावजूद महिला सरपंच ने दिखाया साहस

9
0

सुकमा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां 20 सीटों में मतदान के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वही, दूसरे तरफ नक्सल प्रभावित कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी तक किसी ने वोट नहीं डाला है। इसी बीच नक्सल बहुल क्षेत्र मिनपा में गांव की महिला सरपंच ने साहस दिखा और वोट देने पहुंची।

दरअसल, नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के चलते कई इलाक़ों में अब तक वोटों की बोहनी नहीं हुई है। नक्सल बहुल क्षेत्र मिनपा में गांव की महिला सरपंच के छोड़ एक भी मतदाता नहीं पहुंचा। मिनपा नक्सलियों का काफ़ी प्रभाव वाला इलाक़ा है। यहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम मौजूद बावजूद मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं।