रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं। इस बीच बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में 101 वर्षीय उजारो तेता ने वोट दिया। मतदान के पश्चात श्रीमती तेता को पौधा भेंट किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में 110 वर्षीय जोहतरीबाई द्वारा भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया । मतदान के प्रति जोहतरीबाई का उत्साह काफी सराहनीय है।
जिला सुकमा में मतदान मित्र(स्काउट गाइड) ने सभी मतदान केंद्रों में सरल एवं सुगम मतदान कराने हेतु वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान करते हुए दिया आवश्यक सहयोग।
बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान होगा। इन 9 विधानसभा सीटों में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव शामिल है। वहीं बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान होगा। इन तीन सीट में जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा शामिल है।