Home छत्तीसगढ़ सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

10
0

जांजगीर.चांपा  :  अवैध शराब पीने व पिलाने वाले के विरुद्ध अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 06.11.23 को थाना मुलमुला पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम सोनसरी के एयरपोर्ट मैदान में सार्वजनिक जगह पर शराब सेवन कर रहे हैं कि इस सूचना पर तत्काल मुलमुला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया पाया की आरोपी विजय पटेल निवासी नरियरा, संदीप निर्मलकर निवासी नरियरा, दीपक केवट निवासी सोनसरी द्वारा सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पाया गया तथा आरोपियों के कब्जे से एक 180 ML वाली देसी मदिरा शराब जिसमे 90 ML शराब भरी हुई व दो खाली सीसी, एवम डिस्पोजल गिलास बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुलमुला में अलग अलग अपराध धारा 36 च (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया उक्त कारवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी मूलमुला, प्रधान आर. रेमन सिंह राजपूत, बलदेव सिंह राजपूत, सराहनीय योगदान रहा।