कोरबा: कवर्धा में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम करते हुए अनुशासन तोड़ने वाले पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह को कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी से बाहर कर दिया था तो वही आज फिर से इसी तरह की कार्रवाई एक अन्य बागी नेता पर की गई है। लगातार हो रहे निष्कासन से पार्टी के भीतर नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल कांग्रेस के कार्रवाई की गाज इस बार कोरबा जिले के एक आदिवासी नेता पर गिरी है। यहाँ के पाली-तानाखार विधानसभा के छत्रपाल सिंह कंवर को कांग्रेस से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह पूरी कार्रवाई संगठन की शिकायत के बाद पीसीसी प्रमुख दीपक बैज की तरफ से की गई है।
गौरतलब है कि छत्रपाल सिंह कंवर पाली-तानाखार विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन यहाँ पार्टी ने मोहितराम केरकेट्टा का पत्ता साफ़ करते हुए महिला नेत्री दुलेश्वरी सिदार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी के इसी फैसले से खफा छत्रपाल सिंह कंवर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से टिकट हासिल कर मैदान में उतर गए है।