जैजैपुर : आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेताओं और पदाधिकारियों ने आप का साथ छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. ये सभी जैजैपुर कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.
जिन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तिरंगे पटके पहना कर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष नन्दकुमार चन्द्रा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे.