Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उतरी चुनावी मैदान में, इन...

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उतरी चुनावी मैदान में, इन चीजों को मुद्दा बनाकर लेड़ेंगे चुनाव

10
0

पहली बार छत्तीसगढ़ के चुनाव में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना 46 सीटों पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रही है, जो अपने क्रांतिकारी विचारों के चलते चर्चे में रही और अब विधानसभा जाने की तैयारी में जुटी है।

उनका कहना है कि हम छत्तीसगढ़ और छत्तीगढिया हितों की बात करते हैं और हम सत्त्ता का सुख भोगने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हम छत्तीगढ़िया स्वाभिमान की रक्षा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और अगर छत्तीगढ़िया भाइयो के हितों की रक्षा के लिए हमें गुंडा कहा जाता है तो हां हम गुंडे है। भाटापारा विधानसभा से चंद्रकांत यदु को जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी का प्रत्यशी तय किया गया है जो छत्तीसगढ़ और छत्तीगढ़िया हितों को मुद्दा बनाकर और भाटापारा को जिला बनाने का दावा करते हुए चुनाव लड़ रहे हैं।