जांजगीर-चांपा : थाना नवागढ़ पुलिस को दिनांक 07.11.2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि नवागढ़ का चुन्नी लाल देवांगन अपने घर में अवैध रूप से फटाखा का भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया, जिसके कब्जे से अलग अलग पैकेट, कार्टून में रखे विभिन्न प्रकार के अवैध फटाखा कीमती 6,500/ रू का मिला जिसको बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध में धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कारवाही में निरी. कमलेश सेंडे, उप निरीक्षक रमेश एक्का, महिला प्रधान आरक्षक स्वाती गिरोलकर, आर. टूकेशवर डनसेना, बलराम यादव, सोमनाथ और थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।