Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू का तेज हुआ प्रचार अभियान, लोगों के बीच...

कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू का तेज हुआ प्रचार अभियान, लोगों के बीच पहुंचकर मांग रहे समर्थन

9
0

सक्ती  : जैसे जैसे चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे वैसे प्रचार अभियान तेज होते जा रहा है। जैजैपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बालेश्वर साहू ने भी अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं के साथ श्री बालेश्वर साहू रोज कई गांवों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। आपकों बता दें कि सबसे हाईप्रोफोइल सीटों में से बसपा की गढ़ जैजैपुर विधानसभा को माने जाते है यह सक्ती जिले में आता है और मुकाबला काफी दिलचस्प होते जा रहा है। इस सीट से जहां बसपा ने दो बार केशव चन्द्रा पर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस ने पहली बार बालेश्वर साहू पर दांव खेला है।

इसी तरह बसपा भाजपा व जोगी कांग्रेस सहित 16 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन यहां प्रमुख मुकाबला बसपा,भाजपा,जोगी कांग्रेस जनता जे और कांग्रेस के बीच ही है। इधर, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब महज पांच दिन ही शेष रह गए हैं। हालांकि श्री बालेश्वर साहू चुनाव की तैयारी पहले से कर रहे हैं। फिर भी वो अपने ओर से कोई कसर बाकी रखना नहीं चाह रहे हैं। इसलिए रोज कई गांवों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। श्री बालेश्वर साहू ने क्षेत्र के अकलसरा, केकराभाट, जाटापारा, भोथिया, मलनी,सलनी,सेंदुरस, डोगिया, चिखलरौदा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा। गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों का हुजुम उमड़ रहा है। श्री साहू गांवों में महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग व युवाओं के बीच पहुंच रहे हैं और उन्हें राज्य सरकार की उपलब्धि और केंद्र सरकार की नाकामी बता रहे हैं।