Home छत्तीसगढ़ नहीं थम रहा महतारी वंदन योजना का मामला, महिलाओं को लुभाने भराए...

नहीं थम रहा महतारी वंदन योजना का मामला, महिलाओं को लुभाने भराए जा रहे फर्जी फॉर्म, जाने क्या है पूरा माजरा

18
0

सूरजपुर: भाजपा की महतारी बंधन योजना के फॉर्म भरने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस भाजपा पर महिलाओं को लुभाने के लिए फर्जी रूप से फॉर्म भरने का आरोप लगा रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से भी की है। वहीं बीजेपी किसी भी योजना का फॉर्म भरने से इनकार कर रही थी, लेकिन IBC 24 के पास कुछ ऐसे एक्सक्लूसिव वीडियो आए हैं जिससे यह साफ हो रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव की महिलाओं से महतारी बंधन योजना का फॉर्म भराया जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस के नेता भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

वहीं भाजपा अब इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि कांग्रेस लगातार भाजपा पर आरोप लगाते आ रही है कि उनके द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद भी महिलाओं को लुभाने के लिए फर्जी रूप से महतारी बंधन योजना का फॉर्म भरा जा रहा है, जिसकी शिकायत उनके द्वारा चुनाव आयोग को भी की गई थी और चुनाव आयोग ने सूरजपुर जिले के प्रेमनगर और भटगांव विधानसभा के प्रत्याशीयो को नोटिस भी थमाया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वीडियो प्रमाण होने के बाद निर्वाचन आयोग भाजपा प्रत्याशियों पर क्या कार्रवाई करता है ??