Home धर्म - ज्योतिष भाई दूज पर बहनें ना करें ये गलती, वरना अच्छे की जगह...

भाई दूज पर बहनें ना करें ये गलती, वरना अच्छे की जगह हो जाएगा बुरा

9
0

भाई दूज पर महिलाएं अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की दुआ करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को प्रेम स्वरूप तोहफे देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि बहनों को क्या नहीं करना चाहिए जिससे आपके भाई की जिंदगी पर ग्रहण लगे।

पूजा के बाद तिलक के दौरान भाई या बहन किसी को भी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। शास्त्रों में शुभ कामों में काले कपड़ों के पहनने की मनाही है। भाई दूज के दिन भाई बहन दोनों को किसी प्रकार का विवाद नहीं करना चाहिए। ना ही एक दूसरे को कुछ बुरा बोलना चाहिए।

यदि दोनों के बीच मनमुटाव हो तो आज के दिन उसे सुलझा लेना चाहिए। भाई का पूरे मन से सम्मान करना चाहिए। उसे खाना खिलाना चाहिए। अगर भाई किसी वजह से घर न आ सके तो उसके घर, तिलक की सामग्री और सूखे नारियल भिजवा दें और भाई को गिफ्ट दें।

बहन को उसे प्रेम के साथ स्वीकार करना चाहिए। तोहफे का निरादर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। भाई को पूरे मन से तोहफा देना चाहिए। जानकारों की माने तो इन कायदे कानून का अगर आपने पालन कर लिया है तो आपकी कामनाएं जरुर पूरी होंगी।