Home छत्तीसगढ़ साजा विधानसभा में मंत्री रविन्द्र चौबे, भटगांव में कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े,...

साजा विधानसभा में मंत्री रविन्द्र चौबे, भटगांव में कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने डाला वोट

12
0

रायपुर। ​छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। बेमेतरा में छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब प्रत्याशी ईश्वर साहू अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, पत्नी सती साहू के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं।

वहीं बेमेतरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे भी मतदान करने पहुंचे हैं। उन्होंने परिवार सहित अपने गृह ग्राम मौहाभाटा में मतदान किया। रविन्द्र चौबे लगातार 9 वीं बार विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। साजा विधानसभा प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट में शामिल हैं।