बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया जारी रही।
शांतिपक्ष और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की गई है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता पहुँच रहे है। बात दोपहर 1 बजे तक के मतदान की करें तो छत्तीसगढ़ में औसत 38.22 फ़ीसदी मतदान हो चुके है।
वही इसी बीच न्यायधानी से भी तस्वीरें आ रही है जहाँ बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुँच रहे है। यहां जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह के साथ मतकेंद्र पहुँच कर मतदान किया। इस दौरान दोनों ने सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।